IT ( Information Technology ) तथा CS (Computer Science ) के छात्र क्या करें कि उन्हें एक अच्छी जॉब मिले जिसमे वे अपना Career बना सके।
यदि आप नौकरी के तलाश में हैं,आपको नौकरी चाहिए तो आप
Get Jobs
इस ग्रुप (Group) को Join कर सकते हैं।
( यहां आपको एक अच्छी नौकरी की सूचना मिलेगी। )
दोस्तों यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जबाब प्रत्येक छात्र जानना चाहता है। आज हम इसी सवाल पर बात करने वाले हैं।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए आज एक छोटा सा आर्टिकल लेकर आये है...
दोस्तो यदि आपके पास IT या CS से डिप्लोमा,ग्रेजुशन या कंप्यूटर से संबंधित कोई डिग्री है, और आप जॉब करना चाहते है। तो आपको जॉब करने का एक अच्छा अवसर मिलता है।
यदि आपको अभी भी जॉब नही मिल रही है, या आप जॉब में प्रमोशन पाना चाहते है, तो आप निम्न कोर्स कर सकते है-
1. CCNA (Cisco-Certified Network Associate) :- यदि आप नेटवर्किंग इंडस्ट्री में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो यह कोर्स आप कर सकतें है।
यदि आप कोई जॉब पहले से ही कर रहे हैं, तो इस कोर्स को करने के बाद आपको प्रमोशन भी मिल जाएगा।
इस कोर्स को करने के बाद आपकी सुरूवाती वेतन 15 हजार से 30 हजार रुपये प्रति माह मिल सकती है।
इस कोर्स के बारे के आप पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। (Know more)
2. CCNP (Cisco Certified Network Professional) :- यह कोर्स कम से कम एक साल के अनुभव वाले छात्र कर सकते है, यह कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी व पोस्ट में बृद्धि होती है।
इस कोर्स को करने के बाद आप की वेतन में 25-45 हजार रुपये तक कि बृद्धि हो सकती है।
इस कोर्स के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करें। (Know more
3. CCIE (The Cisco Certified Internetwork Expert) :- यह कोर्स कम से कम 5 साल के अनुभव वालो के लिए होता है। यह कोर्स नेटवर्किंग तकनीकी का सबसे अहम कोर्स माना जाता है। आप इसे बिना अनुभव के भी कर सकते है।
यदि आप नेटवर्किंग से संबंधित कोई जॉब कर रहे हैं, तो आप को एक अच्छा प्रमोशन मिलता है।
इस कोर्स को करने के बाद आपकी वेतन 30-80 हजार रुपये प्रति महीना होगी।
इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे। (Know more)
इसी प्रकार के निम्न कोर्स जैसे कि- PMP,CISA,CISM and AWS आदि प्रमाणन प्रशिक्षण की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करें।
यदि इन सभी कोर्स के बारे में आप विस्तार से जानना चाहते है तथा आप कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें।
अन्य जानकारी यहाँ प्राप्त करें।
SPOTO pmp practice exam 2021 free
Triund Trek Dharamshala, Triund Triund Trek in August and Triund Trek in September and Triund Weather and Triund Temperature and Triund Trek booking and Triund Trek booking the trek to the most attractive destination of Dharamshala is a pure retreat that can be enjoyed on weekends. It gives astonishing views of the Dhauladhar mountain range. The campsite is situated atop the hill overlooking the Kangra Valley. The trek will start from the majestic town of McLeodganj Triund Trek and Camping in Bhimtal Trek Himachal Pradesh Dharamkot Gallu Devi and Triund Trek and Camping in Nainital and Hotels in Dharamshala and Camping in Pangot and Camping in Mukteshwar and Triund Trek and Triund Trek and Camping in Pangot and Kheerganga Trek
ReplyDeleteAre You Passionate about Productivity and Industrial Engineering? Passion and Productivity
ReplyDeleteinterested ...
ReplyDeleteVisit JH Polytechnic for more.
ReplyDelete