डिप्लोमा के बाद इंजिनियरिंग (B.Tech) कैसे और किस ब्रांच से कर सकते हैं। - UP POLYTECHNIC

recently

adstargets.com

adstargets.com

Monday, May 30, 2022

डिप्लोमा के बाद इंजिनियरिंग (B.Tech) कैसे और किस ब्रांच से कर सकते हैं।

डिप्लोमा के बाद क्या करे और कैसे करें


हेलो दोस्तो, 
स्वागत है आपका इस आर्टिकल में।....
दोस्तो आप सभी के मन में एक सवाल आता है की डिप्लोमा के बाद क्या करें, कैसे करें।
तो दोस्तो आपके इस समस्या का समाधान हम ले कर आ गए हैं।
डिप्लोमा के बाद आप क्या क्या कर सकते है, निम्न है.....
1. नौकरी... दोस्तों ज्यादा तर डिप्लोमा के छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने लगते है....
और ज्यादा तर बच्चो के मन में ये सवाल आता है की पढ़ाई पूरी होने के बाद कौन सी नौकरी करें, किस कंपनी में जाए तथा किस प्रकार के फील्ड में काम करें की आगे चल कर आपका अनुभव (Experience) काम आ सके। 
तो दोस्तो आप क्या करे की आगे के लिए उचित रहेगा जो की निम्न है।

यदि आप नौकरी के तलाश में हैं,आपको नौकरी चाहिए तो आप 

Get Jobs 

इस ग्रुप (Group) को Join कर सकते हैं।

( यहां आपको एक अच्छी नौकरी की सूचना मिलेगी। )


⚫ दोस्तो अगर आप नौकरी करना चाहते है, तो जहा तक हम और हमारी टीम का मानना है की जरूरी नहीं है की आप एक बड़ी सी कंपनी में नौकरी करें, हमारी टीम का मानना है की आप एक छोटी कंपनी में काम क्यूं ना करे पर आप क्या काम कर रहे है ये भी ध्यान रखे।
बड़ी कंपनी हो professional तरीके से आप रोज जाओ और 8-12 घंटे काम करो, इन सब से कुछ नही होने वाला। जब तक आप एक जरूर मंद काम के अनुभवी नहीं होंगे आपका अनुभव प्रमाणपत्र (Experience certificate) किसी काम का नही है। आप दूसरी कंपनी में जाओगे। तो वो फिर से आपको नवासिखिए (Fresher) रूप में रखा जाएगा। आपकी वेतन (Salary) वही रहेगी।
⚫ अब सवाल आता है की आप कैसी कंपनी में जाओ कैसा काम करो की आगे चल कर काम आ सके.....
इसका जवाब है की आप भले ही छोटी कंपनी में जाओ लेकिन आप हमेसा ये याद रखना की आप कंपनी में जो काम कर रहे हो उस काम को बाहर निकाल कर अपनी खुद की दुकान पर वो काम कर सकते हो की नही।
जैसे- 
  • अगर आप मैकेनिकल इंजीनियर हो तो आप वेल्डिंग, खारद, नर्लिंग, सतही परिष्करण (surface finishing), धातु को काटना (metal cutting) आदि काम कंपनी में करते हैं।
  • अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हो तो आप वायरिंग, सोल्डिंग, बाइंडिंग आदि काम।
इस प्रकार के काम यदि आप कंपनी में करते है तो आप कंपनी से बाहर आ कर भी ये सब काम कर सकते हैं।
और यदि आप अपना खुद का काम नहीं करना चाहते तो कोई बात नही आप किसी भी कंपनी में जाओगे वहा आपको अनुभव (Experience) के स्थान (Base) पर रखा जाएगा। और एक अच्छी वेतन (Salary) मिलेगी।
और यदि आप बाहर विदेशों में जाना चाहते है तो आप ये अनुभव दिखा कर जा सकते है।

2. पढ़ाई... दोस्तों अगर आप चाहते है की डिप्लोमा के बाद और पढ़े और आपको समझ में नहीं आ रहा है की क्या करें तो कोई बात नही आज हम और हमारी टीम आपको रास्ता दिखाने का प्रयास करेगी।
निम्न पढ़ाई आप कर सकते हो-
⚫ B.Tech..... दोस्तो आप अपनी डिप्लोमा पूरा कर के ग्रेजुएशन (B.Tech) कर सकते हैं।
और हां बहुत से बच्चो के मन में ये सवाल आता है की अगर हम डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरि से कर लिए है और ग्रेजुएशन ( B.Tech) किसी और ब्रांच से करना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि आप B.Tech किसी। भी शाखा (Branch) कर सकते हैं।
⚫ दोस्तों आप डिप्लोमा करने के बाद यदि आप अध्यापक बनन चाहते हैं, तो आप CTI या CITS भी कर सकते हैं। 

आशा करता हूं की आपको जानकारी मिली होगी और आपको कुछ मदद भी मिली होगी। तथा आपको आगे का रास्ता भी दिखा होगा।
तो दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के पास भी भेजो जिससे उन्हें भी कुछ मदद मिल सके।

अगर आपको को कोई जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते है। 
हम अवस्य आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

1 comment: