Electrical Engineering पूर्ण होने के बाद क्या करें। - UP POLYTECHNIC

recently

adstargets.com

adstargets.com

Sunday, January 1, 2023

Electrical Engineering पूर्ण होने के बाद क्या करें।

 

Electrical Engineering से Diploma पूर्ण होने के बाद क्या करें ?

1. Jobs -

दोस्तों इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पूर्ण करने के बाद आप इलेक्ट्रिकल से संबंधित कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

यदि आप नौकरी के तलाश में हैं,आपको नौकरी चाहिए तो आप 

Get Jobs 

इस ग्रुप (Group) को Join कर सकते हैं।

( यहां आपको एक अच्छी नौकरी की सूचना मिलेगी। )


एक अच्छी जॉब के लिए क्या करें - 

दोस्तों यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं। तो आपके पास अच्छी कुशलता (Skill) होनी चाहिए।
आप निम्न क्षेत्र में Skills प्राप्त कर सकते हैं-

  • Indian Electricity Rules
  • Power Cables
  • Earthing and Shock
  • Power system Generation
  • Power system Protection
  • Transformers
  • PLC Basics
  • Process Instrumentation 
  • Induction Motors
  • Power Transmission and Distribution
  • Fundamentals of Electrical Engineering
  • Electrical Power Generation
  • Switchgear and Protection 
  • DC Machine and Transformers
  • AC Machines
  • Degital Electronics 
  • Instrumentation
  • High Voltage Engineering 
  • Synchronous Machines
यदि आप इनकी कुशलता (Skill) रखते हैं तो आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है।

यदि आप इनमें किसी भी क्षेत्र की कुशलता ( Skills) ऑनलाइन (online) लेना चाहते है तो आप हमारे Instagram पर massage करिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

2. आगे की पढ़ाई -

Electrical Engineering से Diploma पूर्ण करने करने के बाद आप निम्न क्षेत्र में आगे की पढ़ाई कर सकते।
  • B.Tech - Diploma पूर्ण होने के बाद आप 3 वर्षीय अथवा 4 वर्षीय B.Tech कर सकते हैं।
  • BE - Diploma पूर्ण होने के बाद आप BE कर सकते हैं। यदि आप तकनीकी क्षेत्र में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। तो आपके लिए यह भी एक अच्छा विकल्प होता है।
  • B.SC - दोस्तों यदि आप Diploma के बाद Latter Entry से B.Sc करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, जो की मात्र 2 साल का होता है।
  • CTI - दोस्तों यदि आप Diploma पूर्ण होने के बाद अध्यापक (Teacher) के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप CTI कर सकते हैं। 
3. Startup - 

दोस्तों यदि आपका Diploma पूर्ण हो गया है,और आप अब अपना Startup करना चाहते हैं। खूद का Business करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर होता है।
क्योंकि Diploma की पढ़ाई करते करते आपका दिमाक काफी विकसित हो चुका होता है, और आपके पास काफी अच्छी Skills Develop हो चुकी होती है। और सरकार भी आपकी मदद करती है। आप लघु उद्योगीय Loan ले सकते है। जिससे आपको Startup में मदद मिल जाती है।


दोस्तों आशा करता हूं की आपको हमारा तथ्य अच्छा लगा होगा।
यदि किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है, तो आप हमारे Instagram पर मैसेज कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment